मुंगेर, जनवरी 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शराब बंदी कानून की सफलता को ले रविवार को सदर प्रखंड के मोहली पंचायत अंतर्गत टीकारामपुर गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को लोक अभियोजक संजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध विकेश कुमार, उत्पाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी कानून समाज के सहयोग से ही पूरी तरह सफल हो सकता है। लोक अभियोजक ने कहा कि कानून की सख्ती के साथ लोगों की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी से ही नशामुक्त समाज बनाने के लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। इसमें कालाबाजारी और जहरीली शराब जैसी चुनौतियां भी आती हैं, जिस पर सामाजिक सहयोग से ही काबू पाया जा सकता है। सहायक आयुक्त मद्य निषेद्य विकेश कुमार ने ग्रामीणों को शराब पीने से होने वाले दुष्परिणाम के बा...