रुडकी, जुलाई 4 -- मैक्स हॉस्पिटल देहरादून और रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रामनगर रुड़की में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां औद्योगिक क्षेत्र के लोगों ने इसका लाभ उठाया। चेयरमैन केतन भारद्वाज ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल उद्योग क्षेत्र को मजबूत करना नहीं है। बल्कि समाज के समग्र कल्याण में भी योगदान देना है। शिविर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चला। इस दौरान उद्यमी परिवारों, औद्योगिक इकाई में कार्यरत श्रमिक परिवारों और स्थानीय नागरिकों ने लाभ प्राप्त किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना और उन्हें रोगों की समय रहते पहचान के लिए जागरूक करना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...