देवरिया, जुलाई 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। उमाशंकर लाल सिर्फ शिक्षक नेता ही नहीं थे, बल्कि वह पूरी तरह समाज के व्यक्ति थे। उन्होंने जीवन भर समाज के सभी वर्गों के लिए संघर्ष किया। इसी का परिणाम रहा कि वह अनेको वर्षों तक शिक्षक संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहने के साथ तीस वर्षों तक ग्राम प्रधान भी रहे। यह बातें पूर्व एमएलसी व राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सीसी रोड के मैरेज हाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही। पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि उमाशंकर लाल अपनी कार्यक्षमता व कौशल से माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्विवाद अध्यक्ष, मंडलीय मंत्री के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे। उनका व्यक्तित्व विराट था। संचालन पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने किया। श्रद्धांजलि सभा मे...