चंदौली, सितम्बर 22 -- शहाबगंज,हिन्दुस्तान संवाद। संगठन को अधिक सक्रिय और सशक्त बनाने के उद्देश्य से वाराणसी विश्वकर्मा सभा के जिलाध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा ने शनिवार को शाम चन्दौली के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोगों से संवाद स्थापित कर संगठन की भूमिका, उद्देश्यों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। इस क्रम में जिलाध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा ने चंदौली, पखनपुरा तथा शहाबगंज और अतायस्तगंज का दौरा किया। जहां उन्होंने समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को संगठित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि विश्वकर्मा समाज की पहचान और भागीदारी को मुख्यधारा में लाया जा सके। जिलाध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा ने सभी बंधुओं से अपील की कि वे जातीय एकता को प्राथमिकता दें और एकजुट होकर...