देवरिया, सितम्बर 6 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कस्बा के सेंटजेवियर्स स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक रितेश चंद्रा व शैक्षणिक प्रशासिका शीना चंद्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। स्कूल निदेशक रितेश चंद्रा ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पी होते हैं, उनके अथक प्रयास से ही एक बेहतर समाज का निर्माण संभव है। राष्ट्र निर्माण और विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं व 12वीं के छात्रों ने बोर्ड सजावट प्रतियोगिता आयोजित कर महान शिक्षाविद एवं प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में नृत्य, संगीत व लघु नाटिका प्रस्तुत ...