वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से मंगलवार को अस्सी घाट पर काव्यार्चन की 46वीं कड़ी का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के लगभग सभी पहलुओं को रचनाकारों ने काव्य के माध्यम से पेश किया। चंदौली के युवा रचनाकार कृष्णा मिश्रा ने सुनाया 'साकी ने कहा जाम का ही नाम जिंदगी, प्रेमी ने कहा प्रेमिका का नाम जिंदगी।' वरिष्ठ रचनाकार जया टंडन ने नारी के अंतर्मन की विविधताओं का वर्णन किया। हिंडालको से अवकाश प्राप्त वरिष्ठ रचनाकार बुद्धिदेव तिवारी ने संचालक करते हुए हनुमानजी की महिमा का गुणगान किया। युवा कवि लक्ष्मी नारायण की कविताओं ने युवा मन की धड़कनों का विशेष उल्लेख किया। अध्यक्षीय काव्यपाठ में क्वींस कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रामानंद दीक्षित ने समाज की विडंबनाएं प्रस्तुत की। रचनाकारों को प्रमाण पत्र पं.अमित शंकर त्रिवेद...