रांची, अक्टूबर 12 -- खूंटी, संवाददाता। रौनियार समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद गुप्ता रविवार को खूंटी पहुंचे। उनके आगमन पर जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए महिला एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। जब तक समाज के हर वर्ग को समान अवसर नहीं मिलेगा, तब तक वास्तविक प्रगति संभव नहीं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने पर बल दिया। मौके पर सचिव अशोक गुप्ता, उमा बाबू, मनोज गुप्ता, बिक्की गुप्ता, भारत गुप्ता और दिलीप गुप्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...