लातेहार, फरवरी 16 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के काली मंदिर के प्रांगण में रविवार को शौण्डिक समाज की बैठक संपन्न हुई।अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद ने की। बैठक मे समाज के विकास एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में होली मिलन समारोह मानने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने बताया कि समाज की अगली बैठक 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी। अगले बैठक में सभी समाज के लोगों को भाग लेने की अपील की गई है। मौके पर अभिनंदन प्रसाद दिलीप प्रसाद संतोष रंजन नागेन्द्र प्रसाद शिव आनंद उमेश प्रसाद बिनोद कुमार गुंजन प्रसाद, युगेश्वर समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...