गोरखपुर, मार्च 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में रविवार को गोरखपुर क्लब में ऐश्प्रा बसंत मेले का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें हुनरमंद महिलाओं को मंच प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने मेले का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। समाज के वंचित वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ज़रूरतमंदों की सहायता के ऐसे प्रयास सराहनीय हैं। सभी संस्थाओं को इस दिशा में कार्य करना चाहिए। मेले में बुटिक्स, चांदीधाम के आभूषण, मसाले, हेल्थ कैंप, पापड़-अचार, हैंडीक्राफ्ट, कॉस्मेटिक, बेडशीट, हाउसहोल्ड सामान सहित बरेली, कानपुर, प्रयागराज, जोधपुर, जयपुर, इंदौर, लखनऊ, कोलकाता से आए स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। नगर निगम की ओर से भी स्टॉल लगाए गए। इस अवस...