छपरा, फरवरी 15 -- सोनपुर में स्वतंत्रता सेनानी व भाकपा नेता की 27 वीं पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर प्रखंड के गोबिन्द चक गांव में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानी व भाकपा नेता गौरी शंकर शर्मा को उनकी 27 वीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। इस मौके पर पार्टी को नई दिशा देने और समाज के दबे- कुचले लोगों के उत्थान के लिए उनके किए गए योगदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा नेता ब्रजकिशोर शर्मा ने की जबकि संचालन साहित्यकार रामनरेश शर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानी व भाकपा नेता कॉमरेड गौरी शंकर शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को भाकपा नेता विजय शर्मा, डा. अच्युत ...