औरंगाबाद, जुलाई 20 -- औरंगाबाद ब्लॉक मोड़ के समीप सम्राट अशोक भवन के सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा एवं औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता, वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष ई. सुंदर साहू एवं अन्य अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षता संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने की, जबकि संचालन वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरि ने किया। डा. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि मैं लड़ने में विश्वास करता हूं। समाज के सभी वर्गों के लिए संघर्ष करूंगा। चाहे कोई भी शोषित है, उसके लिए खड़े होंगे तो सम्मान भी मिलेगा। ई. सुंदर साहू ने कहा कि हमारी एकजुटता यदि हो गई तो मिथक टूट सकता है। इसके आगे सभी दलों को झुकना होगा। हमारी एकता उन्हें विवश कर देगी कि वह हमारे समाज को टिकट दें। राजेन्...