बलिया, जुलाई 11 -- बलिया, संवाददाता। विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह 'पप्पू के पिता स्व. गिरिजा शंकर सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को शहर के क़ासिम बाजार स्थित एमएलसी के कैम्प कार्यालय पर मनायी गई। एमएलसी यशवंत सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. सिंह सही मायने में समाज के लिए समर्पित थे। उन्होंने हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी। हमेशा ग़रीब तबके के लिए काम किया। एमएलसी पप्पू सिंह ने कहा कि 'पापा जैसा बन पाना बहुत ही मुश्किल है। उनके विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह, अरुण सिंह बंटू, विवेक सिंह, अमित सिंह बघेल, अजय सिंह, कमलेश सिंह, सुरजीत सिंह परमार, अरुण सिंह, जितेंद्र सिंह, तेजा सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...