लखीमपुरखीरी, मई 31 -- धौरहरा/रमियाबेहड़। रमियाबेहड़ ब्लॉक और धौरहरा नगर पंचायत सभागार में महारानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी वर्ष पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अतिथ्ज्ञि के रूप में विधायक विनोद शंकर अवस्थी, निघासन विधायक शशांक वर्मा मौजूद रहे। नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विनोद शंकर अवस्थी व विशिष्ट अतिथि निघासन विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि लोकमाता महारानी आहिल्या बाई होल्कर ने महिला शिक्षा, समतामूलक समाज, नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। उन्होंने देश के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ सहित द्वादश ज्योतिर्लिंगों का जीर्णोद्धार कराया। इसके अलावा दलित, आदिवासी, वनवासी, पिछड़े समाज के उत्थान के लिए काम किया। महिला सफाई कर्मचारी मुन्नी देवी, मायादेवी, पूजा देवी को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौर...