हरिद्वार, जून 13 -- आदर्श युवा समिति ने शुक्रवार को श्री अमृत साहिब के अकाल तख्त के जत्थेदार प्रमुख कुलदीप सिह के साथ अमरूद, गुलमोहर, आंवला, जामुन, कनेर, अशोक और कटहल के 300 पौधे निःशुल्क बांटे। समिति ने अपने 29वें स्थापना दिवस पर श्री गुरुद्वारा प्रांगण दीनारपुर में पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संवर्धन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया। हंस फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए शिविर में 50 से ज्यादा ग्रामीणों ने अपनी आंखों की मुफ्त जांच कराई। शिविर में 10 ग्रामीणों की आंखों के ऑपरेशन (जैसे मोतियाबिंद) के लिए सलाह दी गई। उन्हें हंस फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क उपचार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...