धनबाद, सितम्बर 15 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में बीटेक प्रथम वर्ष के नूतन छात्रों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को छात्रों को जीवन में सफलता और संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता धनबाद इस्कोन के अध्यक्ष सुन्दर दास प्रभूजी एवं बालूमाथ के एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह मौजूद थे। प्रभुजी ने कहा कि सही समय पर सही ज्ञान ही व्यक्ति को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा मनुष्य को कर्म करना चाहिए। फल की चिंता नहीं। उन्होंने युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री लेना नहीं होना चाहिए। बल्कि व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण होना चाहिए। एसडीएम श्री सिंह ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा करते हुए छात्रों को ...