बरेली, सितम्बर 22 -- आला हजरत वेलफेयर ट्रस्ट के सदर मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी ने बताया कि पुराने शहर स्थित गौसिया मस्जिद के पास कुछ लोगों ने मुहम्मद निहाल, मुहम्मद ताबिश समेत चार लोगों को आई लव मुहम्मद के पोस्टर्स और नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद हमने अधिकारियों से बातचीत की। इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और सभी को रिहाई की मांग की। शेख आलीशान ने बताया कि मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी ने समाज के नौजवानों को सख्ती से नसीहत करते हुए कहा कि बेवजह सड़कों पर खड़े होकर नारे न लगाएं। मौलाना ने इस मौके पर कानपुर में हाल ही में हुई घटना पर भी गहरी नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...