सिमडेगा, अप्रैल 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कुम्हार समाज की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षत सुबोध महतो ने की। बैठक में समाज के द्वारा आयोजित होली मिलन सह वनभोज कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसके बाद समाज के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता संजय महतो ने आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समाज के छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे संगठन मजबूती एवं समाजिक विकास के लिए अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में भरोसा महतो, अशोक महतो, गणेश महतो, कामेश्वर महतो, रामचरण महतो, सुभाष महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...