प्रयागराज, अप्रैल 30 -- देश आजाद होने के बाद आज तक किसी ने पासी समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री नहीं बनाया। अब हमारे समाज से मुख्यमंत्री बनना चाहिए। जो दल समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएगा, उसे ही सरकार बनाने में सहयोग दिया जाएगा। यह बातें लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने बुधवार को सिविल लाइंस के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाज की सवा करोड़ जनता की पकड़ 103 सीटों पर है। पार्टी बिहार चुनाव 2025 में और उत्तर प्रदेश उसे ही चुनेगी जो हमारे समाज को समर्थन करने को कहेगा। यह पूछने पर कि केंद्र में पार्टी का भाजपा से गठबंधन है तो उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केंद्र में है। प्रदेश के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। अगर हमारी बात न मानी गई तो उत्तर प्रदेश में हम हर सीट पद खुद से...