चंदौली, फरवरी 18 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां क्षेत्र के सेमरा स्थित भागीदारी पार्टी (पी) के चतुर्थ स्थापना दिवस पर भागीदारी संकल्प महारैली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महात्मा प्रजापति सन्त राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरुआत की। उन्होंने कहा कि समाज के महानायकों के बारे में युवा पीढ़ी को अवगत कराएं। जो समाज अपने इतिहास, बुजुर्गों और महानायकों को नहीं जानता है, वह समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता है। पंचायत मंत्री ने कहा कि कलम से लोगों की तकदीर बदल जाती है। बस इसका सही उपयोग करें। कलम के ऊपर का ढक्कन न बने। शिक्षित होकर अपनी तकदीर बनायें। आयोजकों से आग्रह किया कि इनके जीवन की ब्रितान्त छोटी पुस्तक कम ...