सिमडेगा, सितम्बर 11 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। चापाबारी में गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच और महल्ला समिति चापाबारी के द्वारा इस वर्ष भी स्वजातीय बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बुजुर्ग दिवस के अवसर पर होने वाले 15वां आठ दिवसीय स्वजातीय बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 सितंबर को होगा। प्रतियोगिता में जिले के अलावे छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य के भी करीब 40 टीम के 800 प्रतिभावान खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। एक अक्टुबर को बुजुर्ग दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता को समापन किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर बुधवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित किया गया। साथ ही आयोजन समिति का गठन करते हुए प्रतियोगिता से संबंधित बैनर और पोस्टर का अनावरण किया गया। बताया गया कि बुजुर्ग दिवस के दिन समाज के बुजुर्गों का पूजा किया जाएगा। साथ ही उन्हें सम...