मुरादाबाद, जनवरी 22 -- गुरुवार को प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक और दार्शनिक जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर मकबरा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में विचार गोष्ठी हुई। समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी ने जनेश्वर मिश्र के विचारों को साझा करते हुए कहा कि उनका सपना था कि समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा निःशुल्क मिले। विधानसभा अध्यक्ष कमरुज्जमा सैफी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी विचारधारा और जनता के हितों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उनके संघर्ष और विचारों को अपनाकर समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा। महानगर महासचिव गजेंद्र सिंह यादव, सलीम वारसी, मोहित राघव, राशिद हुसैन अंसारी, पूर्व पार्षद मौअज्जम अली, पूर्व पार्षद शाकिर हुसैन , पूर्व पार्षद डॉ. हसन सलमानी, पूर्व प...