कौशाम्बी, अक्टूबर 7 -- महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित महान ग्रंथ 'रामायण का अखण्ड पाठ चरवा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में कराया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का स्मरण किया। चरवा में स्थित राम जानकी मंदिर में अखण्ड रामायण का पाठ मंगलवार को महर्षि वालमीकि जयंती के मौके पर आयोजित किया गया। इसके अलावा जिलेभर के मंदिरों में धार्मिक वातावरण में पूरे दिन भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित हुए। श्रद्धालुओं ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन, उनके आदर्शों तथा समाज के प्रति उनके योगदान को नमन किया। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध कालजयी कृति रामा...