दरभंगा, जुलाई 21 -- लहेरियासराय। ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की दरभंगा जिला इकाई के तत्वाधान में रविवार को ब्राह्मण समाज की सामाजिक एवं राजनीतिक दशा एवं दिशा पर विशेष परिचर्चा का आयोजन वार्ड 44 के बलभद्रपुर स्थित ब्राह्मण महासभा प्रांगण में किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने राजनीति में समाज के प्रतिनिधित्व में गिरावट पर चेतावनी भी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति देव नारायण झा ने किया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण होने का अर्थ है कि ब्राह्मण में विद्या हो, तप हो और ब्राह्मण कुल में जन्म हो। जिस ब्राह्मण में विद्या और तप नहीं है वह सिर्फ जाति से ब्राह्मण है। आज के जमाने में तुलसी दास और मनु प्रासंगिक हो गए हैं, लेकिन पांच सौ-हजार वर्ष में आज तक न कोई दूसरा तुलसी दास हुआ और न कोई मनु हुआ। डॉ. मिथिलेश झा ने कहा कि ब्...