सीवान, फरवरी 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के दरोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के नेतृत्व में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. मुसाफिर शर्मा का अभिनंदन किया गया, वहीं, कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकोत्तर कर्मचारियों को विदाई दी गयी। इस क्रम में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। शिक्षक समाज के प्रेरणा स्रोत होते हैं, वह कभी रिटायर नहीं होते हैं। विधायक ने कहा कि शिक्षकों की उपेक्षा करने वाला समाज कभी भी विकास नहीं कर सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीएवी पीजी कॉलेज के जंतु विज्ञान के प्रो. डॉ. बसंत कुमार ने कहा कि शिक्षा देश व समाज की रीढ़ हैं, शिक्षक उस रीढ़ को मजबू...