चतरा, अक्टूबर 13 -- चतरा संवाददाता। चतरा कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की और में सदर प्रखंड स्थित डाढ़ा पंचायत के सेहदा गांव में शनिवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विभावि की एनएसएस प्रोग्राम कॉ-ऑर्डिनेटर डॉ जॉनी कपीना तिकों व विशिष्ट अतिथि के रूप में चातरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा शामिल हुए मुख्य अतिथि ने कहा की एनएसएस का मूल उद्देश्य युवाओं में कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवक सेवा, अनुशासन, नेतृत्व व समाज के प्रति उत्तरदायित्व की बात को चतरा महाविद्यालय, चतरा विकसित करना है. शिविर के माध्यम से स्वयंसेव न केवल शिक्षा प्राप्त करते है, बलिक समाज निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं एनएसएस का सात दिनी विशेष शिविर शुरू को एनएसएस ने पांच साल के लिए पदा...