लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के द्वारा मंगलवार को डालसा सचिव राजेश कुमार ने सदर प्रखण्ड अंतर्गत हरमू पंचायत के हडराटोली में असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो, यही हमारी प्राथमिकता है। समाज के कमजोर वर्ग तक समय पर सहायता पहुंचाना हमारा दायित्व है। इसी उद्देश्य से कंबल का वितरण किया गया है। डालसा का प्रयास रहता है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक समय पर सहायता पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कंबल वितरण को लेकर डालसा लोहरदगा अंतर्गत सभी प्रखंडों में कार्यरत पीएलवी को कंबल उपलब्ध कराया गया है। अब तक करीब 400 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। वहीं कम्बल पाकर लाभार्थियों ने राहत महसूस किया। जिला व...