औरंगाबाद, मई 9 -- गोह के गौतम बुद्ध नगर भवन में राजद ने सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रखंड अध्यक्ष ललन चौसरिया की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व मंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों ने हमेशा अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है लेकिन सामंती ताकतों ने उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद और लेनिन की विचारधारा को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आगे बढ़ाया, जिससे सामाजिक विषमता के खिलाफ न केवल आवाज बुलंद हुई बल्कि समाज के वंचित वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकार भी प्राप्त हुए। डॉ. चंद्रशेखर ने 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की प्रचंड जीत और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने...