जमशेदपुर, मार्च 7 -- साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग तथा नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका विषय झारखंड में अल्पसंख्यकों और आदिवासियों का मानवाधिकार था। मुख्य अतिथि कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र भारती तथा रिसोर्स पर्सन श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के डीन ह्यूमैनिटीज प्रो. मोहम्मद अयूब एवं मुख्य वक्ता जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोनाली सिंह तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय एंथ्रोपोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभय सागर मिंज थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार ने संस्कृति शब्द को परिभाषित किया और बताया कि संस्कृति मानव जीवन में आधार की हैसियत रखती है। डॉ. राजें...