गाजीपुर, मार्च 8 -- गाजीपुर। महिला दिवस पर ग्राम पंचायत पारा में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां समाजहित में महिलाओं के दिये जा रहे बहुमूल्य योगदान पर चर्चा की गयी। महिला दिवस पर सबसे पहले सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद केक काटकर महिलाओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इसकी अध्यक्षता करते हुए पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सबीना बेगम ने कहा कि जिस तरह धर को संवारने और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में महिलाएं अपनी भूमिका निभाती हैं, उसी तरह समाज के भी प्रगति और उन्नती के लिए वह अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं। उन्होंने महिला कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी तथा महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित। इस अवसर पर पम्मी देवी, शालिनी, सुरेंद्र कुमार, अली मुहम्मद, विशाल ...