घाटशिला, दिसम्बर 15 -- मुसाबनी, संवाददाता। मुसाबनी नंबर 1 स्थित जिला परिषद डाक बंगला में तोरोप पारगाना सोबरा हेंब्रम की अध्यक्षता में महली समाज की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी वर्ष के लिए समाज के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को लेकर एनुअल एक्शन प्लान 2026 पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में झारखंड के विभिन्न प्रखंडों से आए समाज के प्रबुद्धजनों एवं पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत किया। बैठक में पारम्परिक स्वशासन व्यवस्था की मजबूती पर भी चर्चा हुई, और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड पोनोत स्तर पर पोनोत माझी और पारगना काहू राम मार्डी और शामू बास्के की निष्क्रियता को देखते हुए उनके स्थान पर नंदलाल माहली को पोनोत पारगना, बुद्धेश्वर मार्डी को पोनोत माझी तथा देवनाथ बेसरा को पोन...