लखनऊ, अप्रैल 16 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के प्रो. बोनो क्लब की ओर से मोहनलालगंज स्थित जिला जेल में एक दिवसीय विधिक सहायता शिविर व जेल भ्रमण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधि संकायाध्यक्ष बीडी सिंह ने कहा कि कानून केवल पुस्तक तक सीमित न रह जाए, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जेल अधीक्षक ऋत्विक प्रियदर्शी ने कहा कि इस तरह की कानूनी जागरूकता गतिविधियां बंदियों के पुनर्वास और उनके अधिकारों की रक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रो बोनो क्लब के प्रभारी डॉ. आलोक कुमार यादव, सह प्रभारी सुधीर वर्मा, छात्र समन्वयक वंशिका गौर व सुमित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...