महाराजगंज, सितम्बर 12 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा नगर इकाई और सदर देहात मंडल की एक कार्यशाला नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव और देहात मंडल अध्यक्ष टाइगर तिवारी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर हुई। इसमें आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कहा कि यह अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। विधायक ने कहा कि हमें समाज के अंतिम पायदान पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति के बारे में सोचना होगा। उनके जीवन में परिवर्तन लाना होगा। इसी परिवर्तन के उद्देश्य से सरकार द्वारा मातृ वंदना योजना, बेटी ब...