पटना, नवम्बर 25 -- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद ने पिछड़े वर्गों के उत्थान को अपनी प्राथमिकता बतायी। मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। इन वर्गों के सशक्तीकरण के लिए हम पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। मौके पर विभाग के प्रधान सचिव एचआर श्रीनिवास ने मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान विभाग के अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...