अररिया, नवम्बर 29 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने स्थानीय बीडियो कार्यालय, सीओ कार्यालय, बीपीआरओ कार्यालय, आरटीसी काउंटर सहित कई महत्वपूर्ण विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीआरओ कार्यालय के उपस्थिति पंजी की बारीकी से जांच की। जांच के क्रम में अंचल कार्यालय में तीन- चार अमीन अनुपस्थित पाए गए। पूछे जाने पर संबंधित कर्मियों द्वारा फील्ड में होने की जानकारी दी गई, लेकिन उपस्थिति दर्ज न होने के कारण सभी को अनुपस्थित माना गया। डीएम ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आरटीसी काउंटर की गतिविधियों का भी जायजा लिया और उपस्थित कर्मियों से कार्य-प्रणाली की जानकारी ली। ...