पीलीभीत, मई 28 -- ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में एडवेंचर समर कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें पीएनसी से पाँच तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। कैंप में बच्चों ने वॉल क्लाइम्बिंग, आइस ब्रेकर्स और एनरजाईज़र्स, ज़ोर्ब रोलर, बंजी रन, ट्राम्पोलाइन, डार्ट आर्चरी, कमांडो क्रॉल एवं स्नो डांस और वॉटर स्पोटर्स जैसे रोमांचक गतिविधियों का आनंद उठाया। नई गतिविधियों से बच्चे बहुत खुश नजर आए। रेन डांस में विद्यार्थियों ने नृत्य करते हुए खूब मस्ती की। मैदान में प्रशिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल खिलवाए। प्रबंधक देवेन्द्र सिंह छाबड़ा ने बच्चों में उत्साह एवं जोश भरते हुए अपने लक्ष्य पर पूर्ण ध्यान देने की सलाह दी। प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा के साथ उनके माता पिता राजेंद्र सिंह छाबड़ा और कैलाशरानी छाबड़ा ने पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ सक्रिय रहते हुए बच...