साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। स्थानीय भरतिया रोड स्थित अयोध्या धाम में शुक्रवार को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। दरअसल बीते शुक्रवार को भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव की ओर से आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में जिन-जिन लोगों को डॉक्टर ने जांचों प्रांत चश्मा लगाने की सलाह दी थी उन लोगों को आज निशुल्क चश्मा दिया गया। आज इस कार्यक्रम का भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल, कार्यक्रम प्रभारी राजेश यादव, नेत्र चिकित्सक डॉ. एएन चक्रवर्ती, डॉ. राजकुमार साह, दारा सिंह यादव ,शत्रुघन यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में साहिबगंज के 872 लोगों को डॉक्टर ने चश्मा लगाने की सलाह दी थी उन सभी लोगों को मेरी तरफ से निशुल्क चश्मा वि...