गया, जून 7 -- गया जी सर्किट हाउस में शनिवार को समीक्षा बैठक में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सौर ऊर्जा और पशु ऋण पर विशेष जोर दिया। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर उसे प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किये जाने पर भी गहन चर्चा की गई। बैठक में डॉ. कुमार ने विशेष रूप से मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और कलम योजना की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम लाइन में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं न केवल स्वरोजगार को बढ़ावा देती हैं।बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करती हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर मंत्री...