रामपुर, अप्रैल 20 -- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं व सुविधाएं पहुंचाना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार ने तमाम योजनाएं शुरू की हैं, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। ग्राम आगापुर में दलित बस्ती संपर्क अभियान के तहत शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दलित बस्ती में जाकर संपर्क स्थापित किया। लोगों के घरों और दुकानों पर जाकर सरकार की योजनाओं और दलितों के हित में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद शहर विधायक आकाश सक्सेना कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता अजीत गौतम के आवास पर पहुंच गए, जहां दलित समुदाय के लोगों के साथ सामूहिक भोज में हिस्सा लिया। शहर विधायक ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरें...