लखनऊ, अप्रैल 22 -- -तीन महिला लेखकों की कहानी को मंच पर उतारा लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मंचकृति संस्था की ओर से आयोजित नाट्य समारोह की दूसरी शाम तीन नाटकों का मंचन किया गया। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में हो रहे नाट्य समारोह में सिर्फ महिलाओं की लिखी कहानियों का मंचन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मंगलवार को मिन्नी दीक्षित की कहानी करवट बदलती जिन्दगी, रत्ना कौल रचित बिजनेस एवं सुषमा श्रीवास्तव की लिखी कहानी ढलानों के नीचे का मंचन किया गया। तीनों ही कहानियों का निर्देशन संगम बहुगुणा और विकास श्रीवास्तव ने किया। करवट बदलती जिन्दगी में समाज की बदलती सोच को दर्शाया गया। जिसमें दिखाया गया कि कैसे अपनी बेटी, बहन के साथ कोई घटना हो तो उसे चुपचाप सुलझाने की कोशिश होती हैं, वहीं दूसरे की बहन, बेटी के साथ कुछ अप्रिय घट जाए तो उस पर कीचड़ उछालने...