भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर। सर्किट हाउस में अखिल भारतीय धोबी महा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, प्रधान महासचिव रामबदन रजक, कोषाध्यक्ष विजय कुमार रजक, लक्ष्मीकांत, भावेश कुमार एवं हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक ने समाज की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष अशोक रजक ने बताया राष्ट्रीय महासचिव ने आश्वासन दिया कि समाज की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और समाधान के लिए उचित प्रयास किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...