कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में संस्कृत विभाग एवं सीएसजेएमयू की गीता पीठ की ओर से युवा चेतना और गीता पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रंजू कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि गीता की शिक्षा सभी युवाओं को बालपन से ही दी जानी चाहिए। कॉलेज के स्ववित्तपोषित विभाग की सलाहकार प्रो. निशा अग्रवाल ने गीता को सर्वकालिक ग्रंथ बताया। विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार दीक्षित ने कहा कि युवा श्रम कम और उपलब्धि बड़ी चाहते हैं। जबकि इसको कर्म पर दृष्टि और प्रयत्न रखना चाहिए। मुख्य वक्ता आईआईटी कानपुर के प्रो. डीपी मिश्रा ने कहा कि गीता मनुष्य और संसार की समस्त समस्याओं के समाधान का मार्ग दिखाती है। संचालन डॉ. सारिका अवस्थी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...