देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी नई दिल्ली अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) देवघर के नवनिर्माण भवन का शिलान्यास देवघर प्रखंड के दुमाटांड़, लकड़ा में सोमवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा शिलापट्ट अनावरण कर किया गया। मौके पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि डीपीएस देवघर स्कूल न केवल क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि आधुनिक शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा। इस दौरान राज्यपाल ने यह भी कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। यह विद्यालय झारखंड के उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव रखती है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए बताया कि नया परिसर आधुनिक कक्षाओं, आधुनिक प्रयोगशालाओं, समृद्ध पुस्तकालय, खेल परिसर तथा बहुद्देशीय सभागार से सुसज्ज...