सिमडेगा, नवम्बर 18 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के डुमरिया पंचायत के राजस्व ग्राम सेतासोया में सोमवार की रात रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के युवा सदस्य बड़ी संख्या में शामिल थे। बैठक में समाज की राजनीतिक स्थिति, वर्तमान चुनौतियों तथा समाज के समग्र उत्थान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। चौपाल को संबोधित करते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, बानो प्रखंड के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि समाज का किसी एक राजनीतिक पार्टी के प्रति झुकाव समाज के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राजनीति में सक्रिय भागीदारी करें, लेकिन किसी एक दल के झंडे तक सीमित न रहें। उन्होंने कहा कि युवा सभी राजनीतिक दलों में शामिल होकर नेतृत्व की भूमिका निभाएं तथा समय की मांग के अनु...