बिजनौर, जून 23 -- क्लब फुट यानी भीतर या बाहर की ओर पैर मुड़े होने की जन्मजात विकृति वाले 90 बच्चे अब शीघ्र ही अपने पैरों पर चल सकेंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अनुष्का फाउंडेशन के जिला अस्पताल में स्थापित क्लब फुट क्लीनिक में पिछले तीन साल से जिन 122 बच्चों का उपचार चल रहा है, ये उनमें से ही हैं। बीते शुक्रवार को भी ऐसे 10 बच्चों को स्पेशल जूते दिए गए। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल के क्लब फुट क्लीनिक के कक्ष संख्या 15 में बीते शुक्रवार को भी ऐसे 18 बच्चे आए जिनमें से आठ बच्चों के प्लास्टर और अन्य 10 बच्चों को जूता दिया गया। डॉ. सीतांशु, डॉ. अतुल यादव और डॉ. जितेंद्र टेक्नीशियन दिनेश तथा अनुष्का फाउंडेशन के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव मनीष जोशी मौजूद रहे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक डा.संकेत गहलौत ने...