शामली, फरवरी 4 -- क्षेत्र के गांव बरलाजट निवासी जोगियान समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कुछ लोगों पर संत महात्माओं की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव बरलाजट निवासी वासु, पप्पू, नरेन्द्र, गौतम, सुभाष, देवेन्द्र, आदित्य ने जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में जोगियान समाधि की भूमि है। जोगियान समाज के संत महात्मा उक्त भूमि में अपने साधु सन्तों की समाधि लेते आ रहे है। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों प्रदीप, रवि पालू, बलवीर, सुरेश, सुभाष, रामभज, सहेन्द्र, अंकित, रमेश सिंह, प्रेम,विक्रम आदि ने जबरदस्ती जोगियान समाज की इस भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है व उक्त लोगों ने इस भूमि पर कुरडी व बिटौडे भी डाल रखे है। जब...