पलामू, अगस्त 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अद्दि कुड़ूख सरना समाज की बैठक में तीन सितंबर को धूमधाम से करमा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक खुरा खुर्द समेरा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश उरांव व संचाल श्रवण उरांव ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पलामू के विभिन्न प्रखंड़ों में 211 अखड़ा में करमा पूजा बनाया जााएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को सुबह सात बजे बालिकाएं जावा खोप्पना कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं तीन सितंबर को संध्या साढ़े सात बजे करम देव की स्थापना और पूजा-अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चार सितंबर को सुबह सात बजे जावा खोंसी करम देव को दूध-दही से स्नान एवं करम डाली विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदिवासीयों का महापर्व करम परब को सफल बनाने के लिए पूरे जिले ...