प्रयागराज, नवम्बर 28 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फैमिली एंड कम्युनिटी साइंसेस विभाग की ओर से शुक्रवार को 'फिट इंडिया के लिए समकालीन रुझान और अंतरविषयक दृष्टिकोण' विषय पर दो दिनी राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ प्रो. ईश्वर टोपा ऑडिटोरियम में हुआ। देशभर से लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि कम्युनिटी साइंस स्वयं में मल्टीडिसिप्लिनरी है और मानव जीवन के अनेक महत्वपूर्ण आयामों को छूती है। फिटनेस इंडेक्स में भारत का 112वां, ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में 130वां और हैपीनेस इंडेक्स में निराशाजनक स्थान चिंता का कारण है। उन्होंने शोधार्थियों से कहा कि सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को केंद्र में रखकर समाज की बेहतरी के लिए शोध एवं नवाचार को बढ़ावा दें। मुख्य वक्ता प्रो. जयशंकर तेलंगाना स्टेट एग्रीकल्च...