हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 29 -- यूपी के वृंदावन में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्त) प्रशांत कुमार ने गुरुवार को संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किये। संत ने उनको प्रभु के नाम का स्मरण करने का मंत्र दिया। श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम में परिवार के साथ पहुंचे पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि देश, प्रदेश और समाज की बहुत सेवा की, अब जीवन को भगवान के ध्यान में लगाइये। उन्होंने कहा कि भगवान ने आपको सब कुछ दिया है, एकांत में भगवान का चिंतन जितना हो सके, उतना श्रेष्ठ रहेगा। भगवान का सुमिरन से सभी समस्यायों का निदान हो जाता है। भगवान का स्मरण सभी विपत्तियों से हमें बचा लेता है। कहा कि इस जन्म में मनुष्य बने हैं, अगले जन्म में पशु-पक्षी न बने, ऐसा कर्म करना है। परिजनों ने जब कहा कि बच्चे हैं, विवाह करना है...