हरिद्वार, जून 12 -- उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से गुरुवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज के इन होनहारों को ना सिर्फ पुरस्कार मिले, बल्कि मंच से प्रेरणादायी संदेशों के साथ उनका हौसला भी बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि मौजूद महासभा के संरक्षक महंत अरुण दास और जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि जो समाज अपनी विरासत को सहेजकर आने वाली पीढ़ी की चिंता करता है, वह समाज सदैव विकास की ओर अग्रसर होता है। ये बच्चे हमारे भविष्य की नींव हैं, इनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना पूरे समाज का कर्तव्य है। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता की उपस्थिति में सम्मान पाकर गर्व की अनुभूति की और साथ ही समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दु...