फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- नूंह। विश्व दिव्यांग दिवस पर केरीतास इंडिया ने रोजका मेव में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सैकड़ों दिव्यांगजन शामिल हुए। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नेहा गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का सम्मानित हिस्सा हैं और उन्हें समान अधिकार व अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि जल्द ही दिव्यांगजनों के अधिकार और सरकारी योजनाओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बीडीपीओ नितिन यादव ने कहा कि आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में मिठाई वितरण किया गया और सभी को शुभकामनाएं दी गईं। आयोजन में केरीतास इंडिया और रेडक्रॉस टीम का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...